मानसून में मिलीबग से पौधे हो रहे हैं खराब, तो इन सरल घरेलू टिप्स से करें उपचार!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

क्या आपके गार्डन के पौधों पर भी इन सफेद मिली बग्स का प्रकोप है।

मीली बग ऐसे छोटे आकर के कीड़े होते हैं जो पौधे को खराब कर सकते हैं।

आप आमतौर पर इन्हें मानसून के दौरान पौधों की जड़ों, फूलों और पत्तियों पर चिपके हुए पाएंगे।

आप कुछ घरेलू चीजों का उपयोग करके पौधों को इन मीली बग से छुटकारा दिला सकते हैं।

मानसून में मीली बग पर नीम तेल का उपयोग सर्वोत्तम परिणाम देगा, जिससे दूसरे पौधे प्रभावित नहीं होंगे।

नीम तेल:

 बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर उसमें नींबू का रस मिलाकर मिली बग्स पर स्प्रे कर उन्हें आसानी से दूर भगा सकते हैं।

बेकिंग सोडा:

कपड़े धोने से बचे डिटर्जेंट के पानी का उपयोग मीली बग पर करने से उन्हें पौधों से दूर रखा जा सकता है।

डिटर्जेंट घोल:

आप विनेगर का इस्तेमाल कर पौधों पर से मिलीबग कीट को ख़त्म कर सकते है।

सिरके का छिड़काव:

 सब्जियां लगाने के हैं शौकीन तो जून-जुलाई में इन बीजों से करें शुरुआत!