सर्दियों में इन फ्लावर प्लांट से अपनी बगिया को दें एक खूबसूरत मौसमी नजारा!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

सर्दियों में कड़ाके की ठंड के साथ खिले हुए गार्डन की सुंदरता देखते ही बनती है।

अगर आप भी सर्दियों में हल्की मीठी धूप के साथ मौसमी फूलों का नजारा देखना चाहते हैं तो तैयारी शुरू कर दीजिए।

हम आपको कुछ बेहद खूबसूरत फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप गार्डन में लगा सकते हैं।

डहेलिया

सर्दियों में डहेलिया के फूलों की खूबसूरती देखते ही बनती है, आप इन्हें गार्डन में जरूर लगाएं।

गुलदाऊदी

गुलदाउदी के फूलों की सौ से अधिक प्रजातियाँ हैं। आप इनकी छोटी किस्म को हैंगिंग टोकरियों में लगा सकते हैं।

कैलेंडुला

कैलेंडुला पीले और नारंगी रंग का एक छोटा आकार वाला फूल है, आप इसे बीज से उगा सकते हैं।

गेंदा

गेंदे के फूल हर किसी को पसंद होते हैं, आप इसे सर्दियों के दौरान गार्डन में  जगह जरूर दें।

पैन्सी

पैंसी में दो वैराइटी होती है हाईब्रीड और देसी। यह दोनों किस्मे हैंगिंग बास्केट के लिए बेस्ट है।

साल्विया

साल्विया के फूल कई रंगों में खिलते हैं, आप इन्हें कम धूप वाली जगह पर भी लगा सकते हैं।

हॉलीहॉक

हॉलीहॉक के फूल तने पर ऊपर से नीचे तक खिलते हैं। यह बाउंड्री वॉल गार्डन के लिए बेस्ट है।

डैंथस

डेंथस के फूलों का आकार एक से डेढ़ इंच तक होता है, इनमें कई रंगों की कटावदार पंखुड़ियाँ होती हैं।

OrganicBazar.Net

बरसात में घर पर लगाएं यह नॉन स्टॉप खिलने वाले 7 फूल के पौधे!