कभी नहीं मरेगा जंगल सा बढ़ेगा आपका मनी प्लांट, बस करें ये 3 काम! 

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

ऐसा माना जाता है कि जिस घर में हरा भरा मनी प्लांट लगा होता है,वहा धन व समृद्धि बनी रहती है। 

बहुत से लोग इनडोर गार्डनिंग में खासतौर पर मनी प्लांट को लगाना पसंद करते हैं।

 मनी प्लांट देखने में बहुत ही सुन्दर और आकर्षक सदाबहार सजावटी पौधा है।

अगर आप भी गमले में लगे मनी प्लांट को खूबसूरत और घना बनाना चाहते हैं तो बस ये तीन काम करें।

मनी प्लांट को घना बनाने के लिए हर 15 दिन में इसकी छंटाई करना सबसे अच्छा माना जाता है।

प्रूनिंग करें:

खाद का उपयोग करें:

वैसे मनी प्लांट को खाद की जरूरत नहीं  , लेकिन गोबर खाद का इस्तेमाल करने से आपका मनी प्लांट तेजी से बढ़ेगा।

मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी में थोड़ी सी हल्दी मिला दें।

ग्रोथ के लिए करें ये काम:

1. घर पर गमले या ग्रो बैग में लगे मनी प्लांट को तेज धूप से बचाना चाहिए।

ये गलतियां न करें:

2. पानी में मनी प्लांट लगाते समय पत्तियों को पानी में नही डुबोना चाहिए।

3. पौधों में केमिकल उर्वरकों का इस्तेमाल करने से बचें।

दिवाली में घर की हवा को रखना है शुद्ध तो आज ही घर ले आएं ये पौधे।

OrganicBazar.Net