www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
मनी प्लांट को घना बनाने के लिए हर 15 दिन में इसकी छंटाई करना सबसे अच्छा माना जाता है।
वैसे मनी प्लांट को खाद की जरूरत नहीं , लेकिन गोबर खाद का इस्तेमाल करने से आपका मनी प्लांट तेजी से बढ़ेगा।
मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी में थोड़ी सी हल्दी मिला दें।
1. घर पर गमले या ग्रो बैग में लगे मनी प्लांट को तेज धूप से बचाना चाहिए।
2. पानी में मनी प्लांट लगाते समय पत्तियों को पानी में नही डुबोना चाहिए।