www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

हैंगिंग प्लांटर्स की मिट्टी को हल्का बनाने  के लिए बस इन चार चीजों को मिलाएं!

हैंगिंग प्लांटर्स किसी की जगह में सुंदरत और ग्रीनरी जोड़ने के लिए एक शानदार तरीका होता है, अब चाहे वो घर के अंदर हो या बहार।  

लेकिन जब हैंगिंग प्लांटर में पौधे लगाने के लिए मिट्टी तैयार करनी हो तो हमें कई बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

जैसे की हैंगिंग प्लांटर्स के लिए मिट्टी सबसे पहले हल्की, अच्छी जल निकासी वाली, अच्छी तरह हवादार और उच्च गुणवत्ता वाली होनी चाहिए।

आज हम आपको ऐसी चार चीजों के बारे में बताएंगे, जिनसे आप हैंगिंग प्लांटर के लिए बेस्ट और लाइट वेटेड सॉइल तैयार कर पाएंगे।

सबसे पहली चीज़ जिसकी आपको जरुरत होगी वह है कोकोपीट ब्रिक, ये नारियल के बुरादे से बनी होती हैं, ये वजन में भी बहुत हल्की होती हैं, जो प्लांट को लगाने के लिए बेस तैयार करेंगी।

कोकोपीट

स्टेप 1 :

अब आप 50% कोकोपीट में 20% वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं, यह जड़ों के पास बेहतर वायु संचार को बढ़ता है और पौधे को भरपूर नुट्रिएंट्स देता है।

वर्मीकम्पोस्ट

स्टेप 2 :

कोकोपीट और वर्मीकम्पोस्ट डालने के बाद, अब 10% नीम केक पाउडर मिलाएं, यह एक जैविक कीटनाशक है जो आपके पौधों की जड़ों के स्वस्थ विकास में मदद करेगा।

नीम केक पाउडर

स्टेप 3 :

पर्लाइट या राख सबसे महत्वपूर्ण समाग्री है जिसे आपको अपनी पॉटिंग मिक्स मिट्टी में मिलाना है, यह आपके मिश्रण को हल्का और ढीला बनाता है, जिससे मिट्टी में बेहतर एयरेशन होता है।

पर्लाइट या राख

स्टेप 4 :

अब आपके हैंगिंग प्लांटर के लिए सबसे अच्छी हल्की मिट्टी तैयार है, जिसमें आप बेहतर पोषक तत्वों के साथ अपने पसंदीदा पौधे उगा सकते हैं।

इस्तेमाल करें:

स्टेप 5 :

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आप सामान्य मिट्टी का उपयोग न करें, समान्य मिट्टी आपके पॉटिंग मिक्स का वजन बढ़ा सकती है।

ध्यान रखने योग्य बात:

स्टेप 6 :

जानिए घर पर गमले में उगाने के लिए

बैंगन की कौन सी वैराइटी रहेगी बेस्ट! 

OrganicBazar.Net