samiksha tiwari www.organicbazar.net
गोबर की खाद पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। पोषक तत्व सभी पौधों को चाहिए होते हैं। गोबर खाद में कई लाभकारी बैक्टीरिया या माइक्रोब्स होते है।
न्यूट्रिएंट्स (Npk) को ऐसी फॉर्म में बदल देते हैं, जो पौधे की जड़ों द्वारा बहुत आसानी से अवशोषित कर लिए जाते हैं।
गाय या भैंस के गोबर और मूत्र से बनी खाद को ही गोबर खाद कहा जाता है।
सबसे पहले धूप वाली स्थान का चयन करे जहाँ पर गोबर इकठ्ठा कर सके।
अब इसमें 15 दिनों तक रोजाना पानी का छिड़काव करते रहे। आप खाद बनाने में वेर्मिबेड का इस्तेमाल कर सकते है।
15 दिन के बाद गोबर के अनुसार घोल तैयार करे 1 लीटर पानी में गोमूत्र, 100 ग्राम बेसन और 100 ग्राम गुड़ मिलाएं।
घोल को 10 दिन में गोबर में मिलाते रहें और गोबर को पलटातें रहे।
इस प्रोसेस के पूरा होने से काले रंग का ह्यूमस प्राप्त होता है, वही गोबर खाद होती है।
2 महीने बाद गोबर खाद उपयोग के लिए बनकर तैयार हो जाती है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !