www.organicbazar.net
स्नेक प्लांट एक पॉपुलर हाउसप्लांट है जो ज्यादातर लोगों के घरों में पाया जाता है।
ये बहुत कम रखरखाव वाले पौधे हैं और इनकी देखभाल करना बहुत आसान है।
क्या आपने भी इस खूबसूरत पौधे को अपने घर में जगह दी है और इसे घना बनाना चाहते हैं?
ये कुछ टिप्स आपके स्नेक प्लांट के लिए बहुत काम आ सकते हैं इसलिए इन्हें ध्यान से जरूर फॉलो करें।
स्नेक प्लांट पर एप्सम साल्ट का घोल बनाकर छिड़काव करें, इससे उनकी पत्तियाँ हरी-भरी रहेंगी।
स्नेक प्लांट को बड़े गमले में न लगाएं जब जड़े गमले में पकड़ बना लेती है तो पौधा नये पत्ते तैयार कर फैलता हैं।
आप एक स्नेक प्लांट खरीदने की बजाय एक ही गमले में कई पौधे तैयार कर सकते हैं।
आप हेयरपिन तकनीक से स्नेक प्लांट की कलमों को मिट्टी में एक लाइन में लगाकर झाड़ीदार पौधा तैयार कर सकते हैं।
5
पौधे को अधिक झाड़ीदार बनाने के लिए स्नेक प्लांट की पीली पत्तियों और क्षतिग्रस्त पत्तियों की छँटाई करें।
6
स्नेक प्लांट को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती इसलिए आप इसे खिड़की पर रख सकते हैं।