www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
सलाद वाली सब्जियाँ जैसे लेट्यूस, सॉरेल, क्रेस और अरुगुला कम धूप वाले क्षेत्रों में उगाई जा सकती हैं।
आपके गार्डन में प्रतिदिन कम से कम 4 से 5 घंटे की धूप आती है, तो आप वहां मटर के पौधे और बीन्स भी उगा सकते हैं।
ब्रुसेल्स स्प्राउट और पत्ता गोभी ठंडे मौसम की सब्जियां हैं, आप इन्हें कम धूप वाले स्थान पर भी लगा सकते हैं।
पत्तेदार सब्जियां आंशिक छाया की स्थिति में सबसे अच्छी ग्रोथ करती हैं।
अधिकांश रूट वेजिटेबल्स विंटर सीजन में अच्छी ग्रोथ करती हैं। मूली, चुकंदर और शलजम को कम धूप में भी उगा सकते हैं।
अगर आपके बगीचे को 4 से 5 घंटे धूप मिलती है, तो लीक, लहसुन और प्याज उगाएं।