www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

जानिए इस लाल चमकीले फूल के फायदे और घर पर लगाने का सही तरीका!

 वैसे तो गुड़हल के फूल कई रंगों में खिलते हैं, लेकिन हमारी नजर सबसे पहले इसके चमकीले लाल रंग के फूलों पर जाती है।

गुड़हल के फूल न सिर्फ देखने में खूबसूरत होते हैं बल्कि इसके कई अन्य फायदे भी हैं, आज हम आपको इनके फायदे और इन्हें गमलों में उगाने के तरीके के बारे में बताएंगे।

आप सभी को यह जानकर हैरानी होगी कि गुड़हल के फूल की चाय हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है और इसका उपयोग आयुर्वेदिक इलाज में भी किया जाता है।

गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल: 

गुड़हल के फूलों में आयरन उचित मात्रा में पाया जाता है जो कि  हमें एनीमिया जैसी बीमारियों से बचा सकता हैं

गुड़हल फूल के लाभ;

इसके अलावा गुड़हल के फूल की पत्तियों का रस पीने से यह हमारे बॉडी स्टेमिना को बढ़ाने में मदद करता है।

स्टेमिना को बढ़ाता हैं:

गुड़हल के पौधे को आप 2 तरह से उगा सकते हैं पहला बीज और दूसरा कटिंग हालांकि दूसरे तरीके से पौधे को उगाना आसान होगा।

गुड़हल को कैसे उगाएं:

आप गुड़हल की कटिंग को लगाने से पहले, इसे पानी में भिगोएँ और अच्छी जल निकासी वाली पॉटिंग मिक्स में कटिंग को लगाएं। 

कटिंग लगाने से पहले:

कटिंग लगाने के बाद गमले को ऐसे स्थान पर रखें जहां अच्छी धूप आती हो, क्योंकि छायादार जगह पर यह पौधा जल्दी और ठीक से नहीं बढ़ता है।

गमले को धूप में रखें:

यदि गुड़हल के पौधे में फूल आने लगें तो आपको उसमें एप्सम सॉल्ट और सरसों की खली का प्रयोग करना चाहिए, जिससे फूल बड़े और स्वस्थ खिलते हैं।

जैविक खाद का प्रयोग करें:

"जानें होम गार्डनिंग करने के लिए 

सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी हैं"! 

OrganicBazar.Net