गार्डन में पेस्टीसाइड का प्रयोग करते समय रखे यह सावधानियां !
www.organicbazar.net
Sameeksha Tiwari
होम गार्डन में लगे हुए पौधों को कीटों से बचाने एवं गार्डन को कीटरहित करने के लिए आप अपने गार्डन में पेस्टीसाइड का उपयोग पौधों की ग्रोइंग स्टेज में या फ्लावरिंग के समय कर सकते है।
गार्डन में पेस्टीसाइड का उपयोग करते समय निम्न सावधानियां रखनी चाहिए:
किसी भी कीटनाशक का छिड़काव तेज हवाओं वाले दिनों में एवं 32°C से ऊपर के तापमान में कीटनाशकों के प्रयोग करने से बचें।
गार्डन में कीटनाशक स्प्रे करते समय सावधानी बरतें, ताकि इनके प्रति संवेदनशील (छोटे या कमजोर) पौधों को कोई नुकसान न हो।
कीटनाशी का इस्तेमाल करने से पहले अति संवेदनशील पौधों को कवर कर दें या किसी अन्य स्थान पर रख दें।
अगर पौधे पर लगे हुए कीटों को मैन्युअल तरीके से हटाया जा सकता है, तो कीटनाशकों का उपयोग न करें।
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
गार्डन में कीटनाशी स्प्रे से पहले सुनिश्चित कर लें, कि पौधे में पानी की कमी न हो। ध्यान रखें कीटनाशक स्प्रे के तुरंत बाद पौधों को पानी न दें।
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
पौधों को खाद देने के तुरंत बाद भी गार्डन में कीटनाशी का इस्तेमाल करने से बचें।
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
कीटनाशक का प्रयोग करने के दौरान मिश्रण को अच्छी तरह एवं बार-बार हिलाएं।
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
फल एवं सब्जियों की हार्वेस्टिंग के कुछ समय पहले गार्डन में कीटनाशकों का इस्तेमाल करना बंद कर दें।
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
पेस्टीसाइड का उपयोग करते समय किसी भी प्रकार की जलन, खुजली या एलर्जी न हो, इसीलिए चेहरे पर मास्क एवं हाथों मेंगार्डनिंग ग्लव्स जरूर पहनें।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !