घर में चाहते है जंगल जैसा एहसास तो आपके लिए परफेक्ट है ये प्लांट!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

"आज की हमारी जीवनशैली ने हमें प्राकृतिक से कहीं न कहीं बहुत दूर कर दिया है।"

ऐसे में लोग अपने घरों में बागवानी करना पसंद करते हैं ताकि वे  प्रकृति से जुड़े रह सकें।

लेकिन अपनी व्यस्त जीवनशैली के कारण हम घरों में ज्यादा पेड़-पौधे नहीं लगा पाते और न ही उनकी देखभाल कर पाते हैं।

आज हम ऐसे पौधों की लिस्ट लेकर आए हैं जो कम देखभाल में उगते हैं और आपको जंगल जैसा एहसास भी देंगे।

एरेका पाम एक इनडोर पौधा है जो घर के वातावरण को ठंडा बनाता है। सुबह के समय इसकी छाया अधिक पसंद की जाती है।

एरेका पाम:

रबर प्लांट की पत्तियाँ काफी चौड़ी और मुलायम होती हैं जो घर को जंगल जैसा एहसास देती हैं।

रबर प्लांट:

यह एक छोटा फूल वाला पौधा है जो हमें घर में प्रकृति का एहसास कराता है।

आर्किड पाम:

यह पौधा बहुत खास है, इसकी पत्तियां मोमी और चमकदार होती हैं।

फिकस बेंजामिना:

मदर इन लॉ ट्री बहुत लोकप्रिय और शुभ माना जाता है और यह घर को सजावटी लुक देने में भी मदद करता है।

मदर इन लॉ ट्री:

चाइनीज एवरग्रीन, जिसे एग्लोनिमा, डम्बकैन भी कहा जाता है, यह पौधा अपनी  बड़ी-बड़ी पत्तियों के लिए जाना जाता है।

चाइनीज एवरग्रीन

मिलीबग से हो चुके हैं परेशान, इन तरीकों को अपनाएं छुटकारा पाएँ!

OrganicBazar.Net