क्या आपका गिलकी का पौधा सूख रहा है!
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
गिलकी के पौधे की वृद्धि व पौधे में अधिक से अधिक फल लगने के लिए उचित देखभाल करना होता है। यदि गिलकी के पौधे की सही तरह से केयर न की जाए, तो पौधे खराब हो सकते हैं।
गिलक का पौधा में फूल से फल बनने के लिए पोलिनेशन बहुत जरूरी है,सही स्थान का चुनाव करे जहाँ मधुमक्खी, तितलियां आती रहें।
सही स्थान
गिलकी के पौधे थोड़ी अम्लीय व 6.5-7.0 के बीच पी एच मान वाली मिट्टी में अच्छी तरह से ग्रो करते हैं।
मिट्टी
गिलकी के पौधे को नियमित रूप से पानी दे, क्योंकि यह पौधा नमीयुक्त मिट्टी में ठीक तरह से ग्रो करता है।
पानी
स्पंज गार्ड के पौधे को अच्छी तरह बढ़ने के लिए पूर्ण सूर्य प्रकाश की आवश्यकता होती है, जहाँ पौधे को रोजाना 6-8 घंटे की धूप मिल सके।
सूर्य का प्रकाश
गिलकी के पौधे में तेज़ी से वृद्धि के लिए 18-35 डिग्री सेल्सियस का तापमान सबसे अच्छा होता है।
तापमान
गिलकी बेल वाला पौधा है, इसे अच्छे से ग्रो करने के लिए जैविक खाद की आवश्यकता होती है।
उर्वरक
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !