www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
घर के अंदर प्रॉपर धूप नहीं रहती है, इसके लिए खिड़की पर पौधे रखें या ग्रो लाइट का इस्तेमाल करें।
इनडोर पौधों को पानी देने से पहले मिट्टी की नमी जांच लें और उन्हें वॉटर कैन से ही पानी दें।
इनडोर पौधों की मिट्टी धीरे-धीरे अपनी उर्वरता खो देती है, इसलिए उन्हें कम्पोस्ट या एनपीके दें।
घर के अंदर अत्यधिक नमी से पौधों में फंगल रोग लग सकते है, इसलिए आपको खिड़कियां हमेशा खुली रखनी चाहिए।
एयर कंडीशनिंग से नमी के स्तर में कमी आ सकती है, इसके लिए आपको पौधों की पत्तियों पर स्प्रे पंप से पानी का छिड़काव करें।