www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

क्या आपको भी इनडोर पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना पसंद है?

इनडोर गार्डनिंग से हम घर के अंदर प्रकृति के करीब महसूस करते हैं।

घर के पौधों की देखभाल करते समय हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

आज हम ऐसी ही कुछ समस्याओं के बारे में जानेंगे, जिससे आपको पौधों की देखभाल करने में आसानी होगी।

घर के अंदर प्रॉपर धूप नहीं रहती है, इसके लिए खिड़की पर पौधे रखें या ग्रो लाइट का इस्तेमाल करें।

धूप की कमी:

इनडोर पौधों को पानी देने से पहले मिट्टी की नमी जांच लें और उन्हें वॉटर कैन से ही पानी दें।

कंटेनरों को पानी देना:

इनडोर पौधों की मिट्टी धीरे-धीरे अपनी उर्वरता खो देती है, इसलिए उन्हें कम्पोस्ट या एनपीके दें।

पौधों का पीला पड़ना;

घर के अंदर अत्यधिक नमी से पौधों में फंगल रोग लग सकते है, इसलिए आपको खिड़कियां हमेशा खुली रखनी चाहिए।

अत्यधिक आर्द्रता:

 एयर कंडीशनिंग से नमी के स्तर में कमी आ सकती है, इसके लिए आपको पौधों की पत्तियों पर स्प्रे पंप से पानी का छिड़काव करें।

एयर कंडीशनिंग से जुड़ी समस्याएं:

फर्टिलाइजर से लेकर कीटनाशक तक का काम करती है ये खास चीज!

OrganicBazar.Net