Brush Stroke

जल्दी फूल पाना चाहते है, तो लगाये इन फ्लावर प्लांट को !

samiksha tiwari 

www.organicbazar.net

हम अपने फ्लावर गार्डन को फूलो से खिला हुआ देखना चाहते है पर कुछ फूल के पौधे खिलने में बहुत अधिक समय लेते है तो क्यों न हम अपने गार्डन में ऐसे फूल के पौधे लगाये जो जल्दी खिलने लगते है आइये जानते है वह फूल कौन से है

डहेलिया

डहेलिया का फूल इन्द्रधनुष के रंगों का होता है और फूल का आकार 2 इंच से अधिक होता है। इस खूबसूरत और शानदार रंगों वाले फूलो को गार्डन में जरुर लगाये।

जेरेनियम

जेरेनियम फ्लावर प्लांट अलग-अलग रंगों में खिलते है यह ठण्ड के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं इसलिए इसे वसंत के समय लगाये।

गुड़हल

गुलहड़ को जसुद, और चाइना रोस आदि नामों से भी जाना जाता है। इसे लगाने के कुछ समय के बाद ही यह पौधा फूल देने लगता है।

४ 

गुलाब

गुलाब के फूल को सुंदरता और रोमांस का प्रतीक माना जाता है, गर्मी शुरू होने से पहले का समय गुलाब लगाने के लिए अच्छा होता है।

हाइड्रेंजिया फूल

हाइड्रेंजिया नीले, सफेद व गुलाबी रंग के लैवेंडर जैसे दिखने वाले फूल और सुगन्धित पत्तियां होती हैं। यह आपके होम गार्डन के लिए सबसे बेस्ट प्लांट है।

कैमेलिया

कैमेलिया एक बेहद सुन्दर दिखने वालो फूलो में से एक इसका जीवन काल 100 साल से अधिक का होता है 

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !