by samiksha tiwari

बीज उगाने के लिए 

उपयोग कैसे करें! 

 कोकोपीट कॉइंस का 

कई बार बीज को गार्डन की मिट्टी में लगाने के बाद वह अंकुरित नहीं होता है या फिर अंकुरण नष्ट हो जाता है।  इसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए  कोकोपीट कॉइंस का उपयोग किया जाता है। 

कोकोपीट कॉइंस  का उपयोग कैसे करें; 

कोको पीट कॉइंस को विशेष रूप से सीडलिंग ट्रे में या किसी अन्य ग्रोइंग ट्रे में बीज बोने तथा उन्हें अंकुरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

स्टेप 1 

सीडलिंग ट्रे या कोई अन्य ग्रोइंग ट्रे लेकर उसमें कोकोपीट कोइन्स को सफ़ेद लेयर हटाए बिना रखें।

स्टेप 2  

अब सीडलिंग ट्रे में रखे कोकोपीट कॉइन में वाटर केन से तब तक पानी डालें, जब तक वे फूल कर आकार में बड़े नहीं हो जाते।

स्टेप 3 

कोकोपीट कॉइन में बीज को डालने के लिए बिलकुल सेण्टर में पतली लकड़ी होल बनाएं और बीज को लगाकर कवर कर दे। 

स्टेप 4  

बीज लगाने के बाद कोकोपीट कॉइन्स में थोडा पानी डालते हैं। नियमित रूप से कॉइन को चेक करते रहते हैं ताकि पानी की कमी न हो पाए।

स्टेप 5  

2 सप्ताह में कोकोपीट में बोया गया बीज जर्मीनेट हो जाता है। अब इस अंकुरित पौधे को कॉइन सहित गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में रोपित कर सकते हैं।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !