कोको पीट में पौधे लगाने के लिए आपको इसमें गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट और पर्लाइट मिलाना होगा।
यह रिसायकल करने योग्य होता है, इसका उपयोग आप एक से अधिक बार कर सकते हैं।
कोकोपीट में बेहतर एयरेशन होता है, जो कि पौधे की जड़ों की ग्रोथ के लिए जरूरी है।
कोकोपीट में नमी धारण क्षमता उच्च होती है, जिससे गमले को बार-बार पानी देने की आवश्यकता नहीं होती है।
यह वजन में हल्का होता है, अतः इसका उपयोग टेरेस पर सब्जियां उगाने के लिए कर सकते हैं।
कोको पीट का पीएच 5 और पीएच 7 के बीच होता है, जो सब्जियां उगाने के लिए आदर्श पीएच रेंज है।
कोको पीट में लाभकारी बैक्टीरिया और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो सब्जियों के पौधों को बैक्टीरिया से बचाते हैं।