जड़ी-बूटी वाले पौधों की देखभाल कैसे करें ? 

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

ताज़ी जड़ी-बूटियाँ रसोई व्यंजनों के स्वाद को बेहतर और पौष्टिक बनाने  के साथ-साथ हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होती हैं। आप इन बेनिफिसिअल हर्बल प्लांट को कुछ केयर के साथ आसानी से होम गार्डन में ग्रो कर सकते है

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

अपने हर्ब प्लांट्स की झाड़ीदार ग्रोथ के लिए उन्हें किसी कैंची, प्रूनर्स या गार्डनिंग सीजर से कटाई करें, नियमित कटाई से पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है।

पॉटेड हर्बल प्लांट्स की बेहतर ग्रोथ के लिए उन्हें रोजाना कम से कम 6-8 घंटे की धूप जरूरी होती है।

अपने लगाए हुए हर्ब प्लांट्स की पानी सम्बन्धी आवश्यकताओं को पहचानकर, उन्हें पर्याप्त पानी देना सुनिश्चित करें।

अधिकांश जड़ी-बूटियों को बहुत अधिक खाद की आवश्यकता नहीं होती है और बहुत अधिक खाद देने से कुछ पौधे मर जाते हैं।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !