क्लियोम फ्लावर प्लांट की देखभाल कैसे करें!

samiksha tiwari  www.organicbazar.net

इस पौधे के तने के ऊपरी सिरे पर छोटे-छोटे फूल, गुच्छों के रूप में खिलते हैं तथा इन फूलों के बीच से कई सारे रेशे निकले हुए होते हैं, जिनमें कस्तूरी सुगंध होती है।

क्लिओम (स्पाइडर फ्लावर) एक कॉमन फ्लावर प्लांट है, यह पौधा वार्षिक होता है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में इसे बारहमासी के रूप में भी लगाया जाता है।

क्लियोम का पौधा उगाने संबंधी जानकारी

स्पाइडर फ्लावर गर्म तथा शुष्क जलवायु में उगना पसंद करते हैं। आप इसके बीज शुरुआती गर्मियों जनवरी से अप्रैल माह के बीच लगा सकते हैं।

1

यह पौधा अच्छी जल निकासी वाली, हल्की, उपजाऊ मिट्टी में बेहतर ग्रोथ करता है।

2

मिट्टी की सतह पर ¼ इंच गहराई में क्लिओम के बीज लगाएं।  मिट्टी को नम बनाने के लिए स्प्रे बोतल से पानी दें।

3

यह पौधा पूर्ण सूर्य के प्रकाश में अच्छी ग्रोथ करता है, अतः आप इसे ऐसे स्थान पर लगाएं, जहाँ 6 से 8 घंटे की सीधी धूप आती हो।

आप फ्लावरिंग को बढ़ावा देने के लिए ग्रोइंग सीजन के दौरान पौधे की मिट्टी में सीवीड जैविक उर्वरक दे सकते हैं।

5

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !