पौधे की जड़ो को सड़ने (रूट रॉट) से कैसे बचाएं !

samiksha tiwari  www.organicbazar.net

 पौधे की जड़ो का सड़ना हमारी लापरवाही का नतीजा होता है। रूट रॉट के कारण पौधे की उर्म्र कम हो जाती है और हमें यह लक्षण देखने को  मिलते है। पत्तियों का झड़ना , टहनियाँ अपने सूख जाना, पौधे की वृद्धि रुक जाना आदि।

रूट रॉट लक्षण और बचाव के उपाय   ;

सबसे पहले अच्छी जल निकाशी वाली मिट्टी का न होना जिसके कारण मिट्टी जल्दी सड़ने लगती है

मिट्टी

पौधे में अधिक मात्रा में पानी देने तथा अधिक दिन तक गमले में पानी भरा रहने के कारण पौधे की जड़ो पर प्रभाव पड़ता है।

पानी 

पौधों की जड़ो को पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलने से जड़ो को नुकशान उठाना पड़ता है। आप गमले की मिट्टी में गुडाई करके ऑक्सीजन को जड़ो तक पंहुचा सकते है।

ऑक्सीजन 

पौधे की जड़ जब सड़ने लगती है तो उसमे कवक लगना शुरू हो जाता है। उस समय आपको पौधे की मिट्टी को बदल देना चाहिए।

कवक 

आप  पौधे में पानी डालने के बाद पौधे को धुप में रख दे जब तक पौधे की मिट्टी हल्की सूख न जाये।

धूप 

अगर पौधे की जड़ सड़ गयी है तो आपको उस पौधे के हिस्सों को काट कर एक नया प्लांट तैयार कर लेना चाहिये

ट्रांसप्लांट 

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !