samiksha tiwari www.organicbazar.net
पौधे की जड़ो का सड़ना हमारी लापरवाही का नतीजा होता है। रूट रॉट के कारण पौधे की उर्म्र कम हो जाती है और हमें यह लक्षण देखने को मिलते है। पत्तियों का झड़ना , टहनियाँ अपने सूख जाना, पौधे की वृद्धि रुक जाना आदि।
सबसे पहले अच्छी जल निकाशी वाली मिट्टी का न होना जिसके कारण मिट्टी जल्दी सड़ने लगती है।
पौधे में अधिक मात्रा में पानी देने तथा अधिक दिन तक गमले में पानी भरा रहने के कारण पौधे की जड़ो पर प्रभाव पड़ता है।
पौधों की जड़ो को पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलने से जड़ो को नुकशान उठाना पड़ता है। आप गमले की मिट्टी में गुडाई करके ऑक्सीजन को जड़ो तक पंहुचा सकते है।
पौधे की जड़ जब सड़ने लगती है तो उसमे कवक लगना शुरू हो जाता है। उस समय आपको पौधे की मिट्टी को बदल देना चाहिए।
आप पौधे में पानी डालने के बाद पौधे को धुप में रख दे जब तक पौधे की मिट्टी हल्की सूख न जाये।
अगर पौधे की जड़ सड़ गयी है तो आपको उस पौधे के हिस्सों को काट कर एक नया प्लांट तैयार कर लेना चाहिये।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !