www.organicbazar.net

by Samiksha Tiwari

वैसे तो तुलसी का पौधा आमतौर पर सभी घरों में पाया जाता है।

तुलसी बहुत ज्यादा पवित्र मानी जाती है, जिसके कई धार्मिक महत्व और आयुर्वेदिक फायदे हैं।

कई बार तुलसी के पौधे की ठीक से देखभाल न कर पाने के कारण वह सूख जाती है या उसमें कीड़े लग जाते हैं।

ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए क्या किया जाए।

नीम तेल का स्प्रे:

तुलसी और अन्य पौधों से कीड़ों को हटाने के लिए सबसे आम विकल्पों में से एक है नीम तेल का स्प्रे।

नमक का स्प्रे:

नमक न केवल कीड़ों को दूर भगाता है, बल्कि यह मिट्टी में पोषक तत्वों को अवशोषित करने की क्षमता भी बढ़ाता है।

आप नीलगिरी, अजवायन, मेंहदी और पुदीने के तेल का उपयोग करके कीड़ों को पौधों से दूर रख सकते हैं।

हर्बल स्प्रे:

साबुन का स्प्रे:

नॉन-डिटर्जेंट या डिश सोप को पानी में मिलाकर तैयार किया गया स्प्रे तुलसी के कीड़ों को आसानी से हटा सकता है।

वाटर स्प्रे:

तुलसी के पौधे में लगे कीड़ों को स्प्रे बोतल में पानी भरकर तेज धार की मदद से साफ किया जा सकता है।

पत्तियों की प्रूनिंग:

तुलसी के पौधे की संक्रमित पत्तियों और हिस्सों को प्रूनिंग कैंची की मदद से काट दें।

OrganicBazar.Net

तनाव दूर करने में मददगार है ये पौधे, घर की बालकनी में जरूर लगाएं!