by samiksha tiwari

जाने गार्डन में पौधों

 कैसे करें!  

 की प्रूनिंग कब और 

पौधों की वृद्धि और विकास को एक विशेष पैटर्न में नियंत्रित करने के लिए पौधों के चुनिंदा हिस्सों को छंटाई समय -समय कर दी जाता है। बगीचे के पेड़ पौधों की प्रूनिंग करने से नए पत्ते और शाखाएं निकलती हैं और पौधो का अच्छा विकास होता है जानिए आप अपने बगीचे के पौधों को कितने तरीकों से प्रून कर सकते हैं और कैसे?

प्रूनिंग उपकरण

मल्टी पर्पस हैंड प्रूनर

रोल कट प्रूनिंग सेकेटर्स

प्रूनिंग आरी

मेजर कट प्रूनर

डबल कट हैण्ड प्रूनर

स्टेनलेस स्टील गार्डनिंग कैंची

Burst with Arrow
Burst with Arrow
Burst with Arrow
Burst with Arrow
Burst with Arrow
Burst with Arrow

प्रूनिंग करने के तरीके  ;   

हार्ड प्रूनिंग में पौधे के बीच की टहनियां, शाखाएं या मुख्य तना काट दिया जाता है  हार्ड प्रूनिंग, अक्टूबर से फरवरी के बीच करें है

हार्ड प्रूनिंग

सॉफ्ट प्रूनिंग में पौधे की ऊपर की टहनियों या पत्तियों को काटकर मनचाहा आकार दिया जाता है।

सॉफ्ट प्रूनिंग 

जब पौधे की वृद्धि और विकास अस्थायी रूप से रुक जाता है तब प्रूनिंग करना उचित होता है। 

प्रूनिंग कब करें

यदि पौधे की शाखाएँ मोटी हैं, तो प्रूनिंग कैंची या हैण्ड प्रूनर्स का उपयोग करें।

मोटी सखाओं की प्रूनिंग 

लताओं वाले पौधों की प्रूनिंग बहुत सावधानी से  छंटाई करनी चाहिए। लताओं के पौधों की प्रूनिंग बसंत या फिर गर्मियों में करनी चाहिए।

लताओं की प्रूनिंग  

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !