www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
आजकल लोगों को कई तरह के शौक होते हैं जिनमें से एक शौक बहुत लोकप्रिय है वो है गार्डनिंग।
लोग अपनी छत, बालकनी और गार्डन में कई तरह के पौधे लगाना पसंद करते हैं।
आस-पास पौधे लगाने से घर के वातावरण में एक पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।
हम आमतौर पर पौधे लगाते हैं और उनकी देखभाल करने के बाद भी वे मुरझा या सूख जाते हैं।
ऐसे में अगर आप उन मुरझाए हुए पौधों को नई जिंदगी देना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके लिए ही हैं।
अगर आप मुरझाए हुए पौधे को फिर से हरा-भरा देखना चाहते हैं तो समय-समय पर मिट्टी की गुड़ाई करें।
1
पौधे हमेशा फल और फूल से भरे रहे इसके लिए आप गमले में अच्छी क्वालिटी की जैविक खाद जैसे वर्मीकपोस्ट या गोबर खाद का यूज़ करें।
2
मुरझाते हुए पौधे के लिए सबसे जरूरी है पानी, लेकिन ओवरवाटरिंग करने से पौधे ख़राब हो जाते है।
3
पौधे गर्मी या कोहरे की ठंडी हवाओं से भी मुरझा या सूख जाते हैं इसलिए यह जरुरी है की समय समय पर इनकी कटाई छटाई होती रहे।
4
OrganicBazar.Net