www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
गार्डनिंग का शौख अजा कल हर कोई रखता है लेकिन इसके बीच एक ऐसी चीज हैं, जिससे हर कोई डरता है।
हम बड़े प्यार से घर के अंदर पौधे लगाते हैं, लेकिन पौधों पर कीड़े लगने का डर हमेशा बना रहता है।
पौधों में लगने वाली बीमारियों या कीड़ों का कारण हमारी देखभाल में लापरवाही होती है।
लेकिन परेशान न हो, हम आपको इनडोर पौधों को कीड़ों से बचाने के टिप्स के बारे में बताएंगे।
इनडोर पौधों पर कीड़े लगने का सबसे बड़ा कारण है अत्यधिक नमी, इसलिए उचित मात्रा में पानी दें।
पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए कंटेनर और पत्तियों को साफ करते रहें और रोजाना जांच भी करें।
इनडोर पौधों को कीड़ों, चींटियों और अन्य बग्स से बचाने के लिए नीम तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे करें
लहसुन की कलियों को पीसकर एक लीटर पानी में मिला लें और फिर इसका पौधों पर छिड़काव करें।
अगर आप घोंघे या रेंगने वाले कीड़ों को गार्डन से दूर रखना चाहते हैं तो अंडे के छिलकों को पीसकर मिट्टी में मिला दें।
जैसे आप अपने घर की देखभाल करते हैं, वैसे ही पौधों को भी देखभाल की ज़रूरत होती है।