मिलीबग से हो चुके हैं परेशान, इन तरीकों को अपनाएं छुटकारा पाएँ!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

क्या ये सफेद रंग के चिपचिपे कीड़े मिलीबग, आपके गार्डन या बालकनी के पौधों पर चिपके हुए हैं?

अकसर यह चिपचिपे कीड़े हमें गुडहल और टमाटर के पौधों की ऊपर की टहनियों, पर दीखते है।   

हमें जरुरत है सही जानकारी की जिसकी मदद से आप अपने पौधों को मिलीबग से बचा सकते हैं।

अगर आप भी सोच रहे हैं कि इनसे कैसे छुटकारा पाया जाए तो आइए जानते हैं उपाय।

मिलीबग एक सफेद रंग का किट है जो गर्म और नमी वाले जलवायु में पाया जाता है।

क्या है मिलीबग:

यह पौधों से चिपक जाता है और धीरे-धीरे उनके भीतर से रस चूसना शुरू कर देता है, जिससे पौधे मर जाते हैं।

करते है पौधे ख़राब:

पौधों से मिलीबग हटाने के लिए महीने में कम से कम 4 बार नीम के तेल का छिड़काव करें।

उपाय 1 - (नीम तेल स्प्रे)

अगर मिलीबग की संख्या ज्यादा हो गयी है तो आप प्रूनिंग टूल की मदद से उस टहनी काट दें।

उपाय 2 - (प्रूनिंग करें)

मिलीबग को पौधों से दूर रखने के लिए उन्हें टूथब्रश की मदद से हटा दें।

उपाय 3-(टूथब्रश से सफाई करें)

आपने देखा होगा कि जहां मिलीबग होते हैं, वहां चींटियां जरूर होती हैं, चींटियों को दूर रखें।

उपाय 4-(मिलीबग और चींटी)

आपको हमेशा अपने पौधों की रोजाना जांच करनी चाहिए ताकि आप समय रहते उन्हें बचा सकें।

उपाय 5-(नियमित जांच करें)

सर्दियों में इन 6 बल्ब को लगा लिया तो कोई और फूल लगाने की जरूरत नही!

OrganicBazar.Net