होम गार्डन के लिए जीवामृत कैसे तैयार करे !
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
जीवामृत पारंपरिक भारतीय जैव कीटनाशक और जैविक खाद है जो गाय के गोबर, गोमूत्र, गुड़, दाल के आटे, मिट्टी और पानी को एक साथ मिलाकर किण्वन की अनोखी तकनीक द्वारा तैयार किया जाता है।
गोमूत्र
गाय का गोबर
गुड़
दलहन का आटा या बेसन
उपजाऊ मिट्टी
आप अपने जरुरत के अनुसार होम गार्डन के लिए जीवामृत बना रहे तो सामग्री की मात्रा कम रखनी होगी ।
लगभग 1 लीटर पानी में गोबर, गोमूत्र, गुड़, बेसन और मिट्टी मिलाएं।
उसके बाद, सभी सामग्री को छड़ी से हिलाएं। घोल को इस तरह से चलाएं जिससे गुठलियां न पड़ें।
इस मिश्रण में जरुरत के हिसाब से पानी मिलाएं, ताकि घोल 3 लीटर तक हो जाए।
घोल के कंटेनर को बाहर छाया में रखें । अब कंटेनर को कपड़े से ढक दें।
कंटेनर में रखे लिक्विड को हर दिन सुबह और शाम लगभग 15 मिनट तक हिलाएं।
जीवामृत 2 दिनों में तैयार हो जाएगा। इसे सीधे पौधों में डाला जा सकता है।
यह घोल एंटिफंगल और एंटी-बैक्टीरियल स्प्रे के रूप में काम करता है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !