www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
हम सभी आमतौर पर अपने दिन की शुरुआत चाय की चुस्की के साथ करते हैं।
लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि बची हुई चाय पत्ती से आप अपने बगिया को गुलजार कर सकते हैं।
चाय पत्ती में नाइट्रोजन,फास्फोरस एवं पोटेशियम पाया जाता है। यह पौधों में संतुलित NPK का काम करता है।
यह खाद मिट्टी की संरचना में भी सुधार करती है व मिट्टी में वायु की निकासी को सुगम बनाती है।
चायपत्ती की खाद पौधे में लगने वाले फूलों व फलों की मात्रा व गुणवत्ता को बढाती है।
इस खाद को बनाने में कोई लागत नहीं आती है, आप घर में भी आसानी से चाय पत्ती की खाद बना सकते हैं।
सबसे पहले इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को धो लें ताकि उसमें से दूध और चीनी निकल जाए।
अब आप पौधों के आसपास चायपत्ती छिड़के, आप चाहें तो इसे कम्पोस्ट में मिला सकते हैं।
चाय पत्ती की खाद को फूलों वाले पौधे जैसे मोगरा, गुलाब और सब्जी वाले पौधों जैसे टमाटर, बैंगन आदि पर प्रयोग किया जा सकता है।
आपको चायपत्ती की खाद का इस्तेमाल मूली, गाजर, आलू के पौधों पर नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें नाइट्रोजन की मात्रा अधिक होती है।
बिना उबली हुई चायपत्ती को सीधे पौधों पर उपयोग न करें, इससे पौधे की जड़ें जलने का खतरा रहता है।
OrganicBazar.Net