साधारण मिट्टी को जैविक मिट्टी में कैसे बदले

samiksha tiwari  www.organicbazar.net

ऑर्गेनिक उर्वरकों से भरपूर मिट्टी, स्वस्थ पौधों और स्वस्थ पर्यावरण का आधार है। आर्गेनिक मिट्टी पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जो सड़ने वाली सामग्री जैसे- पत्तियों, घास की कतरनों और अन्य चीजों से बनाई जाती है।

यहां आप जानेंगे कि, आप गार्डनिंग के लिए साधारण मिट्टी को  ऑर्गेनिक मिट्टी में कैसे तैयार कर सकते हैं?

जैविक मिट्टी कैसे तैयार करे  ;

ग्रो बैग खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

– मिट्टी

– रेत और कोकोपीट

– पुरानी गोबर की खाद

– वर्मीकम्पोस्ट, मस्टर्ड केक, बोनमील, नीम 

–किचन वेस्ट खाद

समग्री 

गार्डनिंग के लिए सबसे अच्छी नम और वायु संचरण वाली मिट्टी होती है। आप रेत, मिट्टी  और कोकोपीट को मिलाएं

मिट्टी तैयार करते समय, आप NPK में उच्च नाइट्रोजन (N) युक्त ऑर्गनिक उर्वरक मिलाएं।

NPK उर्वरक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

ऑर्गनिक खाद के उपयोग से गार्डन की मिट्टी में ह्यूमस की मात्रा और जल धारण करने की क्षमता में वृद्धि होती है।

आप अच्छी तरह से सड़ी हुई पुरानी गोबर की खाद का उपयोग करके मिट्टी की उर्वराशक्ति को बड़ा सकते हैं।

गोबर की खाद खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

खेत की मिट्टी को जैविक मिट्टी बनाने के लिए आप मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट पर्लाइट या वर्मीकुलाईट भी मिला सकते हैं।

वर्मी कम्पोस्ट उर्वरक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net