घर पर कैसे बनाये नारियल के छिलके से कोकोपीट!
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
कोको पीट,पोटिंग मिक्स को हल्का और मिट्टी को ढीला बनता है, जिससे जड़ो को फैलने में मदद मिलती है और इसके कारण मिट्टी में कवक के जोखिम को भी कम किया जा सकता है।
सबसे पहले आपको अधिक मात्रा में नारियल का छिलका एकत्रित कर ले,और उसे धूप में अच्छे से सुखा ले।
छिलके अच्छे से सूखने के बाद उसे पिस ले और उसका पाउडर बनाये।
अब बचे हुए पाउडर को छन्नी की मदद से अच्छे से छान लें। इससे आपको बिलकुल बारीक कोको पीट प्राप्त हो जाएगी।
अब इस बारीक कोकोपीट को पानी में अच्छे से धो लें।
फिर एक बर्तन में पानी भरें और उसमें कोकोपीट को डाल कर कुछ घंटों (2-3) के लिए रखा रहने दें।
जब कोकोपीट पाउडर अच्छे से पानी सोख लें तब आप इसे निचोड़ सकते है।
अब 1 दिन के लिए कोकोपीट को अच्छी तेज धूप में सुखाएं। सूखने के बाद कोको पीट का इस्तेमाल मिट्टी तैयार करने में कर सकते हैं।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !