कैसे पता करे मिट्टी का पीएच (ph) घर पर !

samiksha tiwari  www.organicbazar.net

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी का आदर्श पीएच मान 6 से 7 के बीच होना अच्छा माना जाता है। मिट्टी का पीएच मान कम या अधिक होने से मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस तत्वों में कमी आ जाती है।

इस वजह से मिट्टी के पीएच मान का परीक्षण करना जरूरी है, ताकि हमें पता चल सके की मिट्टी अम्लीय है या क्षारीय।

कैसे जाने मिट्टी अम्लीय है या क्षारीय।   ;

विनेगर और बेकिंग सोडा की मदद से अम्लीय या क्षारीय मिट्टी की पहचान कर सकते है। विनेगर एसिडिक तथा बेकिंग सोडा बेसिक होता है।

सबसे पहले बगीचे से 1 कप मिट्टी मिट्टी में अन्य कंकड़-पत्थर या पत्ते आदि नहीं होने चाहिए।

विनेगर से क्षारीयता का पता लगाना 

 

अब मिट्टी को कीचड़ जैसा बनाने के लिए गिलास में आधा कप पानी डालें और उसमें आधा कप सिरका डालें और कुछ देर इंतजार करें।

कुछ देर बाद यदि मिट्टी में बुलबुले उठते हैं, तो वह क्षारीय मिट्टी है, जिसका पीएच 7 और 8 के बीच है।

बेकिंग सोड़ा से मिट्टी की अम्लीयता पता लगाना

सबसे पहले बगीचे से 1 कप मिट्टी को गिलास या अन्य बर्तन में एकत्र कर लें। आधा कप पानी डालें।

जब मिट्टी कीचड़ जैसी दिखने लगे, तब उसमें आधा कप खाने का सोड़ा डालें और कुछ देर इंतजार करें।

कुछ देर बाद यदि मिट्टी में बुलबुले उठते हैं, तो वह अम्लीय मिट्टी है, जिसका पीएच 5 से 6 के बीच है।

मिट्टी सिरका या बेकिंग सोडा दोनों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं करती है, तो वह न्यूट्रल मिट्टी है, जो सबसे अच्छी होती है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !