ख़ूबसूरत गुड़हल के पौधे को कैसे रखे सदाबहार !
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
हिबिस्कस को जपाकुसुम और शेरोन का गुलाब के नाम से भी जाना जाता है,लेकिन कभी-कभी कुछ विपरीत परिस्थितियों में इस फूल के पौधे की ग्रोथ नहीं हो पाती और फूल नहीं खिलते हैं, ऐसे में आप इन उपाय को अपनाये।
गुड़हल का पौधा गर्म जलवायु वाला पौधा है,पौधे की वृद्धि और फूल खिलने के लिए पूर्ण सूर्य प्रकाश की आवश्यकता होती है।
नमीयुक्त और कार्बनिक पदार्थों से भरपूर दोमट मिट्टी में गुड़हल के पौधे अच्छी तरह से वृद्धि करते हैं।
अधिक ठंडे वातावरण को सहन नहीं कर पाता है, इसलिए गुड़हल के पौधे को हमेशा नल से तुरंत निकाला गया पानी दें।
गुड़हल के पौधे को स्वस्थ बनाए रखने समय-समय पर प्रूनिंग करते रहना चाहिए।
हिबिस्कस के पौधे को हरा-भरा बनाए रखने के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल करें।
आमतौर पर गुड़हल के पौधे को एफ़िड्स और स्पाइडर माइट्स जैसे कीट हानि पहुंचा सकते हैं। नीम तेल का स्प्रे करें।
हिबिस्कस के पौधे में पानी, पोषक तत्वों की कमी के कारण रोग लग जाते है, रोग ग्रस्त भागों को काटकर अलग कर दें।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !