रसोई की सबसे पसंदीदा भिंडी को घर पर कैसे उगाए !

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

भिंडी विटामिन A से भरपूर है और कम कैलोरी के कारण आपके स्वस्थ के लिए लाभकारी है, इसमें पाए जाने वाले तत्व  मैग्नीशियम, फोलेट, फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट, और विटामिन c, K1, पाया जाता है।

यह कई गंभीर बीमारियों के उपचार में सहायक होता है जैसे कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, मधुमेह साथ में यह सौंदर्य को बढाने में बहुत ही फायदेमंद होता है।

घर पर भिन्डी उगाने के लिए मिट्टी आदर्श रूप से अम्लीय होनी चाहिए, जिसका पीएच 5.8 से 7.0 के बीच हो।

गमले में भिन्डी उगाने के लिए मिट्टी को NPK युक्त खाद, या समृद्ध खाद के साथ तैयार करना चाहिए।

गमले की मिट्टी में भिंडी के बीज को लगभग 1/2 से 1 इंच गहराई पर लगाया

गमले में भिंडी के पौधे को ग्रो करने के लिए कंटेनर 12 इंच गहरा और 12 इंच व्यास का होना चाहिए।

गमले या गार्डन में लगे भिंडी के पौधों को समान रूप से नम मिट्टी की आवश्यकता होती है।

ठीक से बढ़ने के लिए भिंडी को पूर्ण सूर्य प्रकाश की जरूरत होती है, आमतौर पर 6 से 8 घंटे की धूप आवश्यक होती है।

भिंडी के पौधे को कीट और बीमारियां प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए नीम आयल का छिडकाव समय -समय पर करे। 

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !