सौभाग्य लाने वाले कमल के खूबसूरत फूलो को बीज से घर पर कैसे उगाएं!
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
कमल के फूल जितना सुन्दर लगता है, उतने ही आयुर्वेदिक गुणों से भी भरा हुआ है।
कमल के पौधे में लाल, नीले, गुलाबी, सफेद तथा और भी कई रंगों के बेहद खूबसूरत फूल खिलते हैं,कमल के फूल को घर पे बड़ी ही आसानी से उगा सकते है।
कमल को मार्च से लेकर जून तक कभी भी उगाया जा सकता है। कमल के बीज का अंकुरण तापमान 21-29°C (70-85°F) है।
18×18 और 24×18 इंच (चौड़ाईXऊंचाई) साइज के गमले या टब ले क्योंकि इसमें कमल का पौधा बहुत आसानी से उग जाता है।
कमल के बीजों को पानी में डालकर उसकी क्वालिटी चेक करे जो बीज तली में नीचे बैठ जाते हैं वे उगाने के योग्य होते है।
कमल के बीज को नीचे से घिसें जिससे बीज के अंदर पानी जाये और वह ठीक तरह से अंकुरित हो।
कांच का एक गिलास लें या पारदर्शी प्लास्टिक कंटेनर लें और उसमें पानी भरें। अब पानी में कमल के बीजों को डाल दें।
कमल की सीडलिंग को ट्रांसप्लांट करने के लिए उपजाऊ मिट्टी तैयार करना होता है।
टब ले उसकी तली में रेत की 1 इंच मोटी परत बिछाएं। फिर रेत के ऊपर वर्मीकम्पोस्ट खाद की 2 इंच मोटी परत उसके ऊपर मिट्टी की 4 इंच मोटी परत बिछाएं।
1 सप्ताह बाद मिट्टी, कीचड़ की तरह हो जाती है। फिर आप कमल की सीडलिंग को ट्रांसप्लांट सकते है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !