samiksha tiwari www.organicbazar.net
यह एक वसंत ऋतु की सब्जी है फावा बीन्स फैबेसी परिवार का पौधा है जिसे ब्रॉड बीन्स के रूप में भी जाना जाता है। यह आपके घर की छत पर उगने के लिए बहुत बेहतरीन सब्जी है जो की बहुत ही कम समय में हार्वेस्ट के लिए तैयार हो जाती है।
ब्रॉड बीन्स (फावा बीन्स) शुरूआती वसंत में फरवरी- मार्च और ठण्ड के समय सितम्बर-अक्टूबर के महीने में फावा बीन्स के पौधे अच्छी तरह से ग्रो करते हैं।
कब उगाएं ?
बीजों के अंकुरण के लिए तापमान लगभग 18-26°C होना चाहिए।आप तापमान के अनुसार बीज बोयें।
बीज अनुकरण तापमान
घर पर गमले में फावा बीन्स लगाने के लिए अच्छी क्वालिटी के बीज आप बीज की दुकान या ऑनलाइन Organicbazar.net से आर्डर करके खरीद सकते हैं।
बीज?
आप 6.2 से 6.8 पीएच मान वाली मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप मिट्टी को उपजाऊ बनान चाहते है तो जैविक खाद का उपयोग करे।
कैसी मिट्टी में लगाएं?
बीन के पौधे पूर्ण सूर्य में उगना पसंद करते हैं। इसलिए बगीचे या गमले में ऐसी जगह लगाएं जहां पौधे को भरपूर धूप मिल सके।
कैसे स्थान पर बीज उगाएं?
घर पर गमले में फावा बीन्स (ब्रॉड बीन्स) उगाने के लिए – 15 x 15 इंच (चौड़ाई x गहराई) का गमला उपयोग कर सकते है।
गमले का साइज़ ?
गमले में दो बीजों को एक-दूसरे से 6 इंच की दूरी और मिट्टी में 1-2 इंच की गहराई में लगाएं।
बीज कितनी गहराई में लगाएं ?
लगभग 7-14 दिनों के अन्दर आपके लगाए हुए फवा बीन्स के बीज अंकुरित हो जायेंगे।
बीज कब अंकुरित होंगे?
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !
OrganicBazar.Net
अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !