samiksha tiwari  www.organicbazar.net

घर पर सकर्स द्वारा इलायची का पौधा कैसे उगाएं!

केसर और वेनिला के बाद, इलायची भारत का तीसरा सबसे महँगा मसाला है, इसमें मीठे और तेज स्वाद के साथ एक मसालेदार सुगंध होती है।

बीज से उगाए गये पौधे की अपेक्षा, सकर्स द्वारा लगाए गये पौधे में इलायची जल्दी लगने लगती हैं।

इलायची के पुराने पौधे की मिट्टी को ढीला करें, तथा रूट बॉल सहित पौधे को बाहर निकालें।

अब प्रूनर या चाकू की मदद से सावधानीपूर्वक रूट बॉल को सुलझाएँ, तथा पौधों को अलग करें।

आपको पौधे लगाने के लिए, एक बड़े साइज के ड्रेनेज होल्स युक्त गमले या ग्रो बैग की जरूरत होगी।

सकर्स लगाने के लिए पॉटिंग मिट्टी की जरूरत होगी, आप इसे नर्सरी स्टोर या ऑनलाइन से खरीद सकते हैं।

इसके बाद प्रत्येक ऑफसेट को अलग-अलग गमलों में लगाएं।

ट्रांसप्लांटिंग के बाद अपने इलायची के पौधे को एक संतुलित तरल उर्वरक दें।

पौधे लगे हुए गमले को सीधी धूप से दूर, रखें। गमले में वाटर कैन की मदद से पानी दें।

पौधे के परिपक्व होने के बाद लगभग 10 से 15 साल तक हर वर्ष इलायची तोड़ने को मिलती हैं।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !