घर पर लौकी कैसे उगाएं!
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
लौकी एक बहुत ही लोकप्रिय और बहुत ही सेहतमंद सब्जी है,इसे हमेशा स्वास्थ्यप्रद सब्जियों में से एक माना गया है, जिसमें लगभग 92% पानी और पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में पाये जाते हैं,यह हमारे शरीर को हाइड्रेटेड भी रखती है।
लौकी के बीज अंकुरित होने के लिए तापमान 20-25 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए ।
लौकी लगाने के लिए ग्रो बैग की साइज 15x15 इंच बेस्ट होगा क्यों की यह बेल वाला पौधा ऊपर की ओर फैलाव करता है ।
सबसे पहले आप मिट्टी तैयार करे 50% सामान्य मिट्टी 40% गोबर की खाद, 10-50 ग्राम नीम खली और 10% रेत को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
लौकी के बीजों को 1 इंच की गहराई में लगाएं मिट्टी फिर स्प्रे पंप से पानी का छिड़काव करें।
लौकी के सीड्स को जर्मिनेट होने में लगभग 6-14 दिन का समय लग सकता है।
लौकी को ग्रो करने के लिए फुल सनलाइट की जरूरत होती है, रोजाना कम से कम 6-8 घंटे की धूप मिलना चाहिए।
लौकी का पौधा बेल या लता के रूप में बढ़ता है, इसलिए इसकी बेल को लकड़ी या क्रीपर नेट से सहारा दें।
लौकी के पौधे को 45 दिन का होने के बाद इसमें जैविक खाद जरूर मिलाएं।
लौकी के पौधे और इसके फलों में कई प्रकार के रोग लगते हैं किसी भी प्रकार का संक्रमण दिखाई देता है, तो पौधे पर नीम तेल का छिड़काव करें।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !