सिर्फ लाल टमाटर ही नहीं, अब कुछ नया करने के लिए घर में उगाएं काले टमाटर!

www.organicbazar.net

टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसका उपयोग सभी तरह की सब्जियों के साथ किया जाता है।

लाल रंग के टमाटर तो सभी अपने घरो में उगाते है लेकिन क्या आप काले टमाटर उगाना चाहते हैं?

टमाटर बहुत स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, इसलिए आपको ताज़ा टमाटर का सेवन करना चाहिए।

आप घर पर जैविक तरीके से काले टमाटर के पौधे उगाकर उनसे ताज़ा टमाटर पा सकते हैं।

काले टमाटर उगाने समय:

टमाटर के पौधे पूरे साल किसी भी महीने में लगाए जा सकते हैं, लेकिन अच्छे रिजल्ट के लिए नवंबर और जनवरी में लगाएं। 

1

उच्चतम तापमान:

टमाटर के बीजों को अनुकूल तापमान 21°C से 27°C में वर्षभर उगाना संभव है।

2

बीज लगाने के लिए मिट्टी

काले टमाटर के बीज उगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी जिसका पीएच 6.0 से 6.8 हो।

3

गमले का साइज:

पौधें को लगाने के लिए 12 बाई 12 इंच के ग्रो बैग और गमले की जरूरत होती है।

4

सनलाइट: 

टमाटर को फुल सनलाइट पसंद होता है लेकिन बहुत ज्यादा गर्मी में टमाटर सही से ग्रोथ नहीं करता।

5

सही पोषण:

टमाटर के पौधों की वृद्धि के लिए गोबर की खाद और अधिक फलों को बढ़ावा देने के लिए रॉक फॉस्फेट खाद का उपयोग करें।

6

सहारा दें:

बड़े होने पर पौधे को सपोर्ट की जरूरत पड़ती है, अतः जरूरत पड़ने पर इसे क्रीपर नेट या लकड़ी से सहारा दें।

7

कीटों से बचाव:

टमाटर के पौधों को कीटों से बचाने के लिए आप पौधों पर नीम तेल या उपयुक्त कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं।

8