Brush Stroke

गर्म जलवायु वाले स्थान पर सेब का पौधा कैसे उगाएं !

samiksha tiwari 

www.organicbazar.net

सेब की नई किस्मों से सेब के पेड़ को न केवल ठण्ड में बल्कि गर्म जलवायु और कम जगह में भी उगाया जा सकता है। अब केवल कश्मीर व हिमाचल प्रदेश जैसे ठंडे शहरों में ही नहीं बल्कि गुजरात, राजस्थान जैसे गर्म क्षेत्रों में भी उगाई जा सकती है।

गर्म जलवायु के सेब

डोरसेट गोल्डन एप्पल

अन्ना एप्पल

 हरमन -99 एप्पल

एप्पल ट्री अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी ले जिसमे रेत मात्रा अधिक होनी चाहिए, मिट्टी का PH 6 से 7 के बीच होना चाहिए।

सेब के बीजों को लगाने से पहले लगभग 2 महीने के लिए फ्रिज में 5 से10 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखें, ताकि वे अंकुरित होने के लिए तैयार हो सकें।

बसंत ऋतु में बीज बोने से अंकुरण की सम्भावना अधिक होती हैं इसीलिए बीज तैयार करने की प्रक्रिया बसंत ऋतु के शुरू होने से पहले कर लें।

बीजों को  ग्रो बैग की मिट्टी में एक इंच की गहराई में बोएं, ताकि कीटों-पक्षियों आदि से उस बीज की रक्षा हो सके व बीज अच्छे से अंकुरित हो सकें।

पौधे को लगाते समय फर्टिलाइजर का उपयोग न करें नही तो पौधे की जड़ें खराब हो सकती हैं।

कीटों को पौधों से दूर रखने के लिए लहसुन व पानी का घोल बनाकर पौधे पर स्प्रे कर सकते हैं या फिर नीम तेल के घोल का  छिड़काव कर सकते हैं।

सेब के पौधे में फलों को बढ़ावा देने के लिए बोनमील, रॉक फॉस्फेट उर्वरक का उपयोग किया जा सकता है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !