अमरेन्थस के फूल को घर पर कैसे उगाएं!

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

अमरेन्थस, जिसे लव लाइज ब्लीडिंग फ्लावर के नाम से जाना जाता है। जिसके फूल गुलाबी से लाल रंग के गुच्छों में बढ़ते हैं।

अमरेन्थस फूल का पौधा उगाने के लिए सीडलिंग ट्रे ले , जिसमें आप इस पौधे के बीज जर्मिनेट करेंगे।

बीज जर्मिनेट के बाद छोटे पौधे को कम से कम 9 इंच की गहराई वाले,  ग्रो बैग की जरूरत होगी।

यह पौधा अच्छी जल निकासी वाली, उपजाऊ मिट्टी में उगना पसंद करता है।

मिट्टी में ¼ इंच की गहराई में अमरंथस के बीज लगाएं और गमले को धूप वाली जगह पर रखें।

ऐमारैंथस पूर्ण सूर्य प्रकाश में उगना पसंद करता है, अतः इसे छाया वाले स्थान में न लगाएं।

पौधे के स्वस्थ विकास के लिए ग्रोइंग सीजन के दौरान गमले की मिट्टी में जैविक खाद मिलाएं।

ऐमारैंथस के पौधे को कुछ कीट, जैसे- एफिड्स, स्लग और घोंघे आदि प्रभावित करते हैं,पौधों पर नीम तेल का स्प्रे करें।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !