www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
क्या आप यह जानते है नैस्टर्टियम एक तरह से एक डेकोरेटिव प्लांट?
यह पौधा अपने रंग-बिरंगे फूलों के साथ-साथ अपनी खुशबू के लिए भी बहुत मशहूर है।
नैस्टर्टियम के फूलों में पोलिनेटर के लिए भरपूर नेक्टर पाया जाता है.
यह पौधा इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि इसकी पत्तियों का स्वाद सरसो जैसा होता है।
नास्टर्टियम के बीज आमतौर पर सर्दियों की शुरुआत में उगाए जाते हैं, आप उन्हें अक्टूबर या नवंबर में लगा सकते हैं।
1
नास्टर्टियम के पौधे को उगाने के लिए 10 से 12 इंच लंबाई और चौड़ाई वाला गमला चुने।
2
पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए अच्छी जल निकास वाली मिट्टी का यूज़ करें।
3
मिट्टी में नास्टर्टियम के बीज लगाने के बाद वाटर कैन से पानी डालें और गमले को 6 से 8 घंटे के लिए धूप वाली जगह पर रख दें।
4
नास्टर्टियम के पौधे को अधिक उर्वरक की जरुरत नहीं होती है, लेकिन फूल आने के समय आप इसे PROM, PGP जैसे तरल जैविक उर्वरक दे सकते हैं।
5
नास्टर्टियम के पौधों को छंटाई की जरूरत होती है, आप इनके फूलों के साथ-साथ तनों को भी प्रूनर की मदद से काट सकते हैं.
6
बीज लगाने के लगभग 5 से 7 सप्ताह बाद इस पौधे में फूल खिलने शुरू हो सकते हैं।
7