गुलाब के पौधे में अधिक फूल है ,लाने तो ऐसे करे देखभाल !
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
गुलाब के फूल को सुंदरता और रोमांस का प्रतीक माना जाता है,ठंड के समय गुलाब में आप अधिक फूल खिला सकते है बस थोड़ी सी देखभाल की आवश्यकता होती है।
गुलाब के पौधे साल में किसी भी समय लगाए जा सकते हैं,बस कुछ बातो का ध्यान रख कर आप अपने पौधे की देखभाल बहुत आसानी से कर सकते है, जिससे वह साल भर खिलते रहेगे।
मिट्टी
गुलाब के पौधे के लिए सही मिट्टी का चुनाव करना अधिक आवश्यक है केवल काली मिट्टी का उपयोग न करे उसमे बालू वाली मिट्टी अवश्य मिलाये।
गुलाब के पौधे की मिट्टी में खाद जरुर मिलाये इस पौधे के लिए गोबर की खाद सबसे उत्तम खाद होती है।
खाद
मिट्टी में नमी बनाये रखने के लिए, मिट्टी कड़क होने पर उसकी खुदाई करे जिससे पानी,और हवा जड़ो तक बराबर मात्रा में पहुच सके।
नमी
मिट्टी में पोषक तत्त्व को बनाये रखने के लिए आप इसमें कोको पीट,बोन मील का उपयोग कर सकते है।
पोषक
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
गुलाब के पौधे की समय-समय पर प्रूनिंग करे जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी और वह लंबे समय तक रहेगा।
प्रूनिंग
इस पौधे को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है,अधिक पानी डालने पर इसकी पत्तियाँ पिली पड़ने लगती है।
पानी
गुलाब के पौधे को अधिक धुप की जरुरत नहीं होती है आप केवल इस पौधे को 2-3 घंटे की धुप दिखाये।
धुप
गुलाब में बहुत जल्दी कीड़े लगने की संभावना रहती है,इसलिए पौधे की जाँच करते रहे और आप नीम आयल का छिडकाव करे सकते है।
कीड़े
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !