इनडोर प्लांट्स की देखभाल कैसे करें?

Green Handbag

Om Thakur

www.organicbazar.net

LAB

आज के समय में लगभग सभी को इनडोर प्लांट्स लगाना पसंद है, क्योंकि ये घर की शान बढ़ाने के साथ ही हमें प्रकृति से जुड़े रहने का एहसास भी कराते हैं।

आज हम आपको घर के अन्दर लगे पौधों की देखभाल की कुछ जरुरी टिप्स देंगे, जिससे आपके इनडोर  पौधों की केयर हो सकें !

पौधों को हरा भरा रखने के लिए इनमें सही समय पर उचित मात्रा में पानी देते रहना चाहिए। इनडोर पौधों के गमलों में हमेशा ताजे पानी का उपयोग करें। महीने में एक बार पौधे की डीप वाटरिंग करें, ताकि इसमें नमक की परत न जम पाए।

इनडोर पौधे के लिए जितनी धूप की जरूरत है, उसके हिसाब से पौधे को रखने के लिए आप एक उचित जगह का चुनाव कर सकते हैं। पौधे को खिड़की के आसपास रखना उचित होगा।

घर के अन्दर लगे हुए पौधों को 2 से 3 हफ्ते में एक बार फर्टिलाइज करना जरुरी होता है, जो कि इनमें न्यूट्रिशन की कमी को एवं इसमें होने वाले रोगों को दूर करता है। उत्तम जैविक खाद आप नीचे दी हुई लिंक से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

इनडोर पौधों की अच्छी वृद्धि के लिए आपको समय-समय पर पौधे की पत्तियों को साफ करना चाहिए।

लगातार पौधे में लगने वाली हवा इनडोर प्लांट्स की पत्तियों को सुखा सकती है। इसके अलावा एयर कंडिशनर या हीटर की हवा पौधे को डेमेज कर सकती हैं। इससे बचने के लिए आप पौधे को ऐसी जगह पर रखें, जहाँ इसे लगातार हवा लगने से बचाया जा सके।