जाने सर्दियों में तुलसी के पौधे को कब, और कितना पानी दें!

www.organicbazar.net

तुलसी का पौधा सभी घरों में पाया जाता है।

कुछ घरों में हर्बल प्लांट्स के तौर पर, तो कुछ में पूजन के लिए।

तुलसी का पौधा जितनी तेजी से ग्रोथ करता है, इसमें समस्याएँ भी उतनी ही जल्दी आती हैं।

 जिन समस्याओं में से एक है, पानी का असंतुलन जो की तुलसी की ग्रोथ पर प्रभाव डालता हैं।

   इसलिए यह जानना जरूरी है कि तुलसी के पौधे को कितनी बार और कितना पानी दें।

 तुलसी का पौधा नम मिट्टी में अच्छी तरह ग्रोथ करता है, इसलिए इसे रोजाना पानी दे। 

तुलसी को कितना पानी दें :

आमतौर पर सर्दियों में तुलसी को पानी देने का सबसे अच्छा समय दोपहर का होता है।

तुलसी को कब पानी दें:

तुलसी के पौधे में पानी देने के लिए ओवरहेड स्प्रिंकलर की बजाय ड्रिप सिंचाई से पानी देना एक बेहतरीन तरीका है।

पौधे को पानी कैसे दें:

इनडोर तुलसी के पौधे को बाहरी की तुलना में अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती।

अंदर लगी तुलसी को पानी:

तुलसी में अत्यधिक पानी देने से पत्तियाँ मुरझा और पीली हो जाती हैं और जड़ों में बैक्टीरिया और फंगस के विकास को भी बढ़ावा मिलता है।

तुलसी को अत्यधिक पानी देना: