जाने स्पाइडर माइट से पौधे को होने वाले नुकसान !
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
स्पाइडर माइट लाल-ब्राउन या हल्के हरे रंग के पौधों का रस चूसने वाले कीट होते हैं, जो आकार में बहुत छोटे होते हैं।
यह पौधे की पत्तियों पर जाले के समान दिखाई देता है। यह घुन गर्म, शुष्क मौसम में अधिक प्रभावी होती है, जो इनडोर या आउटडोर दोनों जगह पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है।
लाल मकड़ी या माइट पौधे के ऊतकों से रस चूसती हैं, जिससे पत्तियों पर छोटे-छोटे धब्बे दिखाई देने लगते है।
शुरुआत में यह पत्तियों की निचती सतह को प्रभावित करती है, संक्रमण बढ़ने पर तने, फूल व फल पर भी हमला करती हैं।
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
यह अपने जाले के माध्यम से एक स्थान से दूसरे तक पहुंचकर, संक्रमण फैलाती हैं।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !