गमले या ग्रो बैग में इस तरह उगाएं सूरजमुखी के फूल!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

दुनिया के सबसे खूबसूरत फूलों में सूरजमुखी का नाम भी शामिल है।

सूरजमुखी के चमकीले फूल दिखने में जितने आकर्षक हैं उतने ही गुणकारी भी।

सूरजमुखी के गुण इनके बीजों में छिपे हैं, इस मानसून इस गुणकारी पौधे को अपने गार्डन में जरूर दें जगह।

सूरजमुखी के बीज थायराइड में राहत दे सकते हैं और यह गर्भावस्था के दौरान होने वाली थकान को भी दूर करते हैं।

सनफ्लावर सीड्स के लाभ:

सूरजमुखी के बीज आप जनवरी से जुलाई तक कभी भी लगा सकते हैं।

पौधा कब लगाएं:

 सूरजमुखी के पौधे के लिए सही ऊंचाई और गहराई का लगभग 12x12 इंच का गमला या ग्रो बैग चुनें।

गमले का साइज:

सूरजमुखी के पौधे लगाने के लिए आप 50% मिट्टी में 40% खाद और 10% रेत मिलाकर घर पर ही सबसे अच्छा पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं।

अच्छी पॉटिंग मिक्स में लगाएं:

सूरजमुखी के बीजों को मिट्टी में 2-3 सेमी अंदर लगाएं और उन्हें वाटरिंग कैन से पानी दें।

बीजों को गहराई में लगाएं;

ध्यान रखें कि गमले या ग्रो बैग को ऐसी जगह रखें जहां दिन में कम से कम 5-6 घंटे अच्छी धूप आती हो।

सूरज की रोशनी:

सूरजमुखी के पौधों के लिए पोषण का खास ख्याल रखना होता है। आप इन्हे हर दो-तीन हफ्तों में वर्मीकम्पोस्ट में नीमखली, एप्सम नमक और बोनमील मिलाकर दें।

जैविक खाद का प्रयोग करें:

"अगर लगा हुआ है घर में शमी का पौधा, तो इस तरह करें देखभाल

OrganicBazar.Net