गमले में आलू उगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें!

www.organicbazar.net

आलू भारतीय घरों में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली सब्जी है। 

इन दिनों देश में रबी का मौसम चल रहा है जिसमें लोग अपने गार्डन में आलू उगाना पसंद करते हैं।

यदि आप गमलों में सफलतापूर्वक आलू उगाने के बारे में जानना चाहते हैं तो आगे भी हमारे साथ जुड़े रहें।

घर पर गमलो में आलू उगाने के लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा.

सही गमले का साइज़ चुने:

घर पर आलू उगाने के लिए आपको लगभग 15×15 इंच के ग्रो बैग या गमले का ही उपयोग करना चाहिए।

1

सही किस्म का आलू चुनें: 

कंटेनर या ग्रो बैग में आलू उगाने से पहले यह तय कर लें, कि आपको किस किस्म का आलू उगाना है।

2

मिट्टी का चयन:

आलू बोने के लिए मिट्टी हल्की और सूखी होनी चाहिए। मिट्टी के अधिक गीली होने पर आलू के कंद सड़ सकते है।

3

सही जगह पर आलू बोएं:

बेहतर विकास के लिए आलू को 6 से 8 घंटे सीधी धूप की जरूरत होती है। इसलिए आलू बोने के लिए सही जगह चुनें।

4

गोबर की खाद डालें: 

आलू को गमलों में लगाने के एक महीने बाद उसमें गोबर की खाद जरूर डालें.

5

पानी देना:

यदि आप घर पर आलू को उगाना चाहते हैं, तो ध्यान रहे आलू के पौधे को पर्याप्त पानी की जरूरत होती है।

6

बीमारियों से बचाव:

आलू को रोग और कीटों से बचाना चाहते हैं, तो पत्तों को बहुत अधिक गीला न रखें।

7