samiksha tiwari
www.organicbazar.net
एयर प्लांट में जड़ प्रणाली नहीं होती है, वे अपनी पत्तियों के माध्यम से पानी और पोषक तत्वों को अवशोषित करते हैं, इसलिए इन्हें बिल्कुल भी मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती है।
फिलीफोलिया यह एक अद्भुत गिलास टेरारियम पौधा है इसकी ऊंचाई 2-४ इंच होती है,इसके पतले पत्ते, गहरा हरा रंग देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है।
आयोनंथा स्कैपोसा इसकी ऊंचाई 1-3 इंच की होती है और पुदीना हरा रंग समेटे हुए है। इस प्लांट को 'कोल्बी'के नाम से भी जाना जाता है।
इयोनांथा मैक्सिकन की ऊंचाई 1-2 इंच की होती है तथा यह बेहद आकर्षित नारंगी और लाल रंग में दिखाई देता है।
आयोनंथा की ग्वाटेमाला की प्रजाति कठोर और नुकीली पत्तियों के लिए जानी जाती है पर जब यह खिलते है तो बहुत ही सुन्दर लाल तथा नारंगी दिखाई देते है।
फुएगो की प्रजाति सबसे लोकप्रिय प्रजातियों में से एक है , इसकी ऊंचाई 1 इंच तक होती है और यह गहरे लाल रंग के होते है।
फंककियाना एयर प्लांट के पत्ते नुकीले होती है और यह काफी हद तक मिनी पाइन ट्री जैसा दिखाई देता है इसके सर पर चमकीले लाल फूल दिखाई देते है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !