उगाए इन फ्रेश किचन हर्ब को !

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

घर पर ताजी जड़ी-बूटियाँ उगाना चाहते हैं, स्वास्थ्य लाभ के लिए अपना खुद का एक किचिन गार्डन तैयार करना चाहिए आपको ,ताज़ी जड़ी-बूटियाँ रसोई व्यंजनों के स्वाद को बेहतर और पौष्टिक बनाने का काम करती हैं।

किचन गार्डन में आप इन बेहतरीन हर्ब को उगा सकते है  

Persimmon
Arrow

लेमन बाम अपनी सुगंधित नींबू जैसे स्वाद वाली पत्तियों के लिए जानी जाती है। इसके बहुत सारे हर्बेसियस बेनिफिट भी है।

लेमन बाम

पुदीना बहुत ही उपयोगी जड़ी-बूटी वाला पौधा है,पुदीना के पौधे में विटामिन A और विटामिन C के साथ-साथ खनिज जैसे पोषक तत्व भी पाये जाते हैं।

पुदीना

डिल का उपयोग खाने में स्वाद  के लिए किया जाता है। इस प्लांट में कई सारे औषधीय गुण हैं।

डिल

सेज प्लांट बहुत ही सुभ पौधा माना जाता है, जिसे ऋषि पौधा भी कहते है। सेज के पौधे को पवित्रता और औषधि दोनों उद्देश्यों के लिए लगाते हैं।

सेज

रोजमैरी एक सुगंधित जड़ी-बूटी वाला सदाबहार पौधा है। इसे गंगा दूबा और गुलमेहंदी के नाम से भी जाना जाता है।

रोजमैरी

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !