www.organicbazar.net
शहरों में बागवानी बहुत लोकप्रिय हो रही है और इसके साथ-साथ लोग कई सरे फ्रूट् प्लांट भी उगा रहे है।
आज हम बात करेंगे मीठी स्ट्रॉबेरी के बारे में जो आपको अपनी छत पर ताजे फल के रूप में मिल सकती है।
सर्दियां आते ही लोगों में स्ट्रॉबेरी का क्रेज बढ़ जाता है। ये स्ट्रॉबेरी हर किसी की पसंदीदा होती है।
पूरी दुनिया में स्ट्रॉबेरी की लगभग 600 किस्में मौजूद हैं, इनमें से ज्यादातर किस्मों को घर पर उगा सकते है।
स्ट्रॉबेरी के खट्टे और मीठे फल में एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन सी, प्रोटीन और खनिजों का एक अच्छा स्रोत है।
1
स्ट्रॉबेरी के बीज लगाने का सबसे अच्छा समय अगस्त से अक्टूबर है लेकिन आप इसे दिसंबर की शुरुआत में लगा सकते हैं।
2
अगर आप स्ट्रॉबेरी के छोटे पौधे चाहते है तो आप अल्पाइन स्ट्रॉबेरी की किस्म को चुनें।
3
स्ट्रॉबेरी को ग्रो बैग, गमले, हैंगिंग पॉट आदि में कहीं भी उगाया जा सकता है।
4
गमले को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ स्ट्रॉबेरी में फूल और फल आने के लिए हर दिन कम से कम छह से आठ घंटे की धूप मिले।
5
स्ट्रॉबेरी के पौधे को हर 2 से 3 सप्ताह में गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट, और बोन मील, दें।
6
खरपतवार से बचने और फल पाने के लिए स्ट्रॉबेरी के पौधे के आस पास मल्चिंग करनी चाहिए।
7
स्ट्रॉबेरी के पौधे में सुबह जल्दी पानी दें, जिससे कि अगर पत्तियां गीली हो जाएं तो उनके पास सूखने का समय हो।