by samiksha tiwari

गुच्छेदार फ्लॉक्स

 कैसे उगाएं! 

 फूल के पौधे 

फ्लॉक्स फूल गार्डन में कालीन की तरह दिखाई देते हैं, जो सफेद, नीले, लाल और बैंगनी जैसे रंग के तथा गुच्छे के रूप में खिलते हैं तथा कुछ प्रजातियों में दो रंग के फूल पैदा होते हैं। फ्लॉक्स की सबसे आम किस्में छोटी तथा वार्षिक होती हैं, जो सिर्फ 18-24 इंच तक बढ़ती हैं। इस फ्लावर प्लांट को आप अपने घर पर पॉट में आसानी से उगा सकते हैं।

फ्लॉक्स के बीज लगाने का सबसे अच्छा समय, वसंत ऋतु से गर्मियों के बीच अर्थात फरवरी से मई माह के बीच का होता है।

फ्लॉक्स कब लगाएं 

इस पौधे की जड़ प्रणाली अधिक गहरी नहीं होती है, अतः आप इसे एक मध्यम आकार के लगभग 12 से 15 इंच की उंचाई और चौड़ाई वाले ड्रेनेज होल्स युक्त गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं।

गमला का साइज़ 

आमतौर पर फ्लॉक्स फूल वाला पौधा अच्छी तरह से सूखी हुई, नम तथा कार्बनिक पदार्थों से युक्त मिट्टी में उगना पसंद करता है। मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए आप इसमें गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट मिला सकते हैं।

कैसी मिट्टी में उगाए 

बीज लगाने से पहले सुनिश्चित करें, कि गमले की मिट्टी नम हो।फ्लॉक्स के बीजों को ⅛ इंच गहराई पर मिट्टी से दबाएँ।

बीज लगाने की गहराई 

फ्लॉक्स के बीजों को अंकुरित होने के लिए प्रकाश की जरूरत नहीं होती, इसलिए गमले या ग्रो बैग को प्लास्टिक बैग से कवर करें, या सीडलिंग को अँधेरे वाले स्थान पर रखें।

अंकुरण  

फ्लॉक्स के बीजों को अंकुरित होने के लिए प्रकाश की जरूरत नहीं होती, इसलिए गमले या ग्रो बैग को प्लास्टिक बैग से कवर करें, या सीडलिंग को अँधेरे वाले स्थान पर रखें।

तापमान 

फ्लॉक्स फूल को शुरुआती गर्मियों के समय पौधे के तने के लगभग एक तिहाई हिस्से को प्रूनर की मदद से प्रून कर दें। फ्लावरिंग के बाद पौधे की डेडहेडिंग करे जिससे पौधे में नए फूल खिलें।

प्रूनिंग 

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !