www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
पारिजात सुगंधित फूलों वाला पौधा है जिसे रात की रानी या हरसिंगार भी कहा जाता है।
हिन्दू मान्यताओं में कहा जाता है यह पौधा स्वर्ग से लाया गया है।
पारिजात के फूल रात में खिलते और महकते हैं, जो सुबह होते ही झड़ जाते हैं।
इस पौधे की पत्तियों का उपयोग गठिया, सर्दी, बुखार, दर्द और दाद जैसी बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है।
आप पारिजात के पौधे को बीज, कटिंग या फिर सीधे नर्सरी से खरीदकर लगा सकते हैं।
वैसे तो पारिजात के पौधे को जमीन में लगाना बेहतर रहेगा, लेकिन जगह न हो तो आप इसे 15 से 20 इंच के ग्रो बैग में लगा सकते हैं।
पौधा लगाने के लिए आप मिट्टी, रेत और खाद को मिलाकर एक अच्छा पॉटिंग मिक्स तैयार करें।
इन पौधों को बढ़ने के लिए अच्छी धूप की जरूरत होती है, इसलिए ऐसी जगह चुनें जहां दिन में लगभग चार घंटे धूप आती हो।
अगर आप चाहते हैं कि आपका पौधा तेजी से बढ़े और खूब फूल दे तो आपको इसकी छटाई करते रहना होगा।
OrganicBazar.Net