औषधीय गुणों वाला कौंच का पौधा गमले में उगाने की यहाँ टिप्स जाने!

www.organicbazar.net

कई बागवानों का यह सवाल है कि हम कौंच के पौधे को गमले में उगा सकते हैं या नहीं?

तो जी हाँ, हम कौंच के पौधे को बहुत आसानी से गमले व ग्रो बेग में लगा सकते हैं।

 कौंच का पौधा औषधीए गुणों से भरपूर होता हैं इसमें लेवोडोपा और डायजिन के साथ जिंक और फोलेट जैसे तत्व होते हैं।

कौंच (Mucuna Pruriens) पौधे को वेलवेट, काउंच, मुकुना प्रुरिएन्स नाम से भी जाना जाता हैं।

कौंच के लिए मिट्टी:

कौंच का पौधा अच्छी गुणवत्ता और अच्छी ड्रेनेज क्षमता वाली मिट्टी में अच्छे से विकसित होता है।

1

गमले का साइज:

कौंच के पौधे को छोटे गमलों या ग्रो बैग में लगाया जा सकता है जिनका आकार लगभग 10-12 इंच होता है।

2

बीज की गहराई :

गमले के मध्य में लगभग ½ इंच गहराई में कौंच के बीज को लगाएं।

3

धूप:

बीज लगे हुए गमले को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ कम से कम 5 से 6 घंटे की धूप आती हो।

4

पानी (Water):

यह सुनिश्चित करें कि पौधों को नियमित रूप से पानी मिलता रहे, खासकर जब मौसम गर्म और सुखा होता है।

5

जैविक खाद:

कुछ सप्ताह के अंतराल पर पौधों को जैविक खाद जैसे कम्पोस्ट, वर्मीकम्पोस्ट या नीम केक दें।

6